बस्ती हादसे में गोरखपुर के कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान और पत्नी की मौत
बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत बबुरहवा के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे हुए हादसे में गोरखपुर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान, उनकी पत्नी दिव्या जालान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार प्रेम जालान के बेटे ऋषभ को गंभीर चोट आई है। नाजुक हाल में उन्हें जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती किया गया है।
गोरखपुर जिले के शाहपुर थानांतर्गत बशारतपुर निवासी प्रेम जालान (40), उनकी पत्नी दिव्या जालान (38) और बेटा ऋषभ जालान (18) कार से जयपुर गए थे। बताया जा रहा है कि जयपुर में उनके किसी रिश्तेदार का निधन हो गया था। शोक कार्यक्रम में शामिल होकर तीनों कार से गोरखपुर लौट रहे थे। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत बबुरहवा के पास सड़क किनारे एक गिट्टी लदा ट्राला खड़ा था।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार बाइक को ठोकर मारते हुए ट्राला में पीछे से जा भिड़ी। ट्राला व कार के बीच फंसे बाइक चालक हर्रैया थानांतर्गत सकरदहा निवासी रंजीत (28) पुत्र भोला को गंभीर चोट आई, जबकि कार सवार तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
पुलिस ने एंबुलेंस से प्रेम जालान, दिव्या जालान व रंजीत को सीएचसी विक्रमजोत भेजा, जहां हर्रैया थानांतर्गत सकरदेहा निवासी रंजीत पुत्र भोला प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं प्रेम जालान के बेटे ऋषभ जालान को सीएचसी हर्रैया भेजा गया है। इलाज के दौरान प्रेम व दिव्या ने भी दम तोड़ दिया।