यूपी के बस्ती में कोरोना का दूसरा केस, 21 साल का युवक मिला पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह सूचना मिलने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सोमवार को इसी जिले के 25 वर्षीय हसनैन अली की गोरखपुर बीआरडी कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
गुरुवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से बस्ती के दूसरे मरीज के बारे में सूचना आई। मिली जानकारी के अनुसार कल हसनैन की कोरोना रिपोर्ट कन्फर्म होने के बाद कुल 25 नमूनों की जांच केजीएमयू में की जा चुकी है। इनमें से 24 निगेटिव और एक पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव 21 वर्षीय युवक बस्ती का है।
इस सूचना के बाद बस्ती प्रशासन ने उन लोगों की तलाश तेज कर दी है जो हसनैन अली या इस युवक के सीधे सम्पर्क में आए हों। हसनैन की मौत के बाद बस्ती में कई डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ, हसनैन के परिवार में शामिल लोगों और उसके जनाजे में गए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। उसके पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कर उसके सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।